Baran News: राजस्थान से सरकारी विद्यालयों की जर्जर स्थिति पर आनेवाली तस्वीरों में एक और नई तस्वीर जुड़ गई है. पुराने और रखरखाव की कमी की वजह से कई सरकारी स्कूलों की इमारतें जर्जर होती जा रही हैं और किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है. ऐसी ही एक घटना बारां में हुई जहां एक स्कूल में बच्चे प्रार्थना कर रहे थे तभी स्कूल की छत गिर गई. गनीमत रही कि इस वजह से किसी को चोट नहीं आई लेकिन ऐसी दुर्घटनाएं सरकारी स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल पैदा करती हैं.