Pali News : खेलते-खेलते रहस्यमयी तरीके से गायब हुआ बच्चा, देखती रह गई मां

  • 16:23
  • प्रकाशित: दिसम्बर 05, 2024

घर के बाहर खेल रहे बच्चे के अचानक मां की आंखों के सामने से ओझल हो जाने से हर किसी को झझकोर कर रख दिया है. शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रीज एरिया स्थित (Located In Industries Area) आनन्द नगर में ढाई साल का मासूम गली में खेल रहा था. उसकी मां पड़ोसियों के साथ बातों में मशगूल थीं. इसी बीच मनन खेलते-खेलते ओझल हो जाएगा. आस पड़ोस में ढूंढने के बाद भी बच्चा नहीं मिला,मां ने पति को को सूचना दी. पिता दिनेश, मां और पड़ोसियों ने बच्चे को हर जगह ढूंढा, लेकिन वह कहीं नहीं मिला. इसके बाद औद्योगिक थाना प्रभारी पाना चौधरी को सूचना दी.

संबंधित वीडियो