: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ‘इंडियाज टेकेड: चिप्स फॉर विकसित भारत’ में सम्मिलित होंगे और लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये की तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं (Semiconductor Manufacturing Center) की आधारशिला रखी. पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री की परिकल्पना भारत को सेमीकंडक्टर की डिजाइन, विनिर्माण और प्रौद्योगिकी विकास के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने की है, ताकि देश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिले.