कोटपूतली के बर्डोद कस्बे में दीपोत्सव की तैयारियों के बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया. आतिशबाजी के लिए बाजार से बारूद पोटास लेकर घर लौट रहे चार लोग अचानक बारूद फटने से बुरी तरह झुलस गए. चारों को तुरंत सेठ रूडमल रघुनाथदास महावर राजकीय रैफरल अस्पताल लाया गया. अभी भी उनका इलाज चल रहा है. #Dhanteras2024 #RajasthanEconomy #JaipurBusiness #FestivalShopping #DiwaliSales #AutoSales #GoldBuying #ConsumerSpending #RajasthanNews #FestivalBoom