Indians Abducted in Mali: राजस्थान के जयपुर के रहने वाले प्रकाश चंद्र जोशी सहित तीन भरतीय को अफ्रीकी देश माली में अगवा कर लिया गया है. बताया जा रहा कि हथियार से लैस अज्ञात समुह ने प्रकाश चंद्र जोशी समेत तीन भारतीयों को बंधक बना लिया है. जानकारी के मुताबिक इन लोगों का अपहरण 1 जुलाई 2025 को हुआ था. अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा है. #IndiansAbductedInMali #PrakashChandraJoshi #IndianCitizensAbroad #TerrorismNews #AlQaeda #MaliAbduction #MEA #IndianGovernment #JusticeForPrakash