राजस्थान (Rajasthan) में सोमवार को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (Anti Gangster Task Force) पुलिस की टीम ने एमडी ड्रग बनाने की फैक्ट्री (Factory) का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान प्रतापगढ़ के देवल्दी में ड्रग फैक्ट्री से भारी मात्रा में ड्रग बनाने के उपकरण, केमिकल बरामद किए गए हैं. इसके अलावा एक अन्य फार्म हाउस से अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. जब्त की गई एमडी ड्रग की कीमत करीब 40 करोड़ रुपये आंकी गई है. जानकारी के मुताबिक एमडी ड्रस को राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में सप्लाई कर रहे थे.