पुष्कर मेले में इस बार एक नया आकर्षण उभरा है - सुमन कालबेलिया और उनकी बहन। अपनी सादगी, बिना मेकअप वाली कजरारी आंखों और पारंपरिक कालबेलिया नृत्य से दोनों बहनें देशी-विदेशी पर्यटकों और श्रद्धालुओं का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं। रेत के धोरों पर सुमन अपने परिवार के साथ पारंपरिक कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत करती हैं, जिसकी सहज मुस्कान और झूमते कदम दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं।