Rajasthan Cow News: राजस्थान की भजन लाल शर्मा सरकार ने छुट्टा गायों को आवारा कहने पर रोक लगा दी है। अब इसके लिए नए शब्द जारी किए गए हैं। राज्य के गोपालन विभाग ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया है। ये आदेश अब सभी सरकारी विभागों, अफसरों और मंत्रालयों को मानने होंगे। सरकारी आदेश के अनुसार, अब छुट्टा गायों को आवारा गाय न बोलकर निराश्रित गाय या बेसहारा गाय कहा जाएगा. अब इस पर Congress नेता Sachin Pilot ने BJP सरकार को घेरा है.