अलवर (Alwar) के भिवाड़ी में न्यू लाइफ नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक की खंभे से बांधकर बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. इसका वीडियो (Video) भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया. हसनपुर निवासी गुलाब ने केंद्र संचालक और उसके साथियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. गुलाब ने इस मामले की लिखित शिकायत भिवाड़ी थाने में दी है. पीड़ित ने नशा मुक्ति केंद्र को फर्जी बताते हुए संचालक और उसके साथियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.