Kotputli News: कोटपुतली से नीम का थाना जाने वाले स्टेट हाईवे की बदहाली को लेकर एनडीटीवी की ग्राउंड रिपोर्ट का असर साफ तौर पर अब दिखाई देने लगा है । लंबे समय से यहाँ गड्ढो और जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोगों को आखिरकार राहत मिलनी शुरू हो गई है । अब इस सड़क के निर्माण का काम शुरू हो गया है और इससे लोग अब एनडीटीवी का धन्यवाद भी कर रहे हैं । रिपोर्ट आपको दिखाते हैं । कोटपुतली से नीम का थाना जाने वाला ये वही स्टेट हाईवे है जिसकी बदहाली की तस्वीर हमने आपको दिखाई थी । टूटा हुआ उजड़ा हुआ और लोगों के लिए परेशानी की तरह पड़ा ये हाईवे जिस हाईवे पर लोगों को होना था वहाँ गड्ढे ही गड्ढे दिख रहे थे । लेकिन लंबे समय से गड्ढों और जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोगों की परेशानी का निदान अब होता दिख रहा है । एनडीटीवी के ग्राउंड जीरो पर जाकर सड़क की जमीनी हकीकत सामने लाने के बाद प्रशासन हरकत में आया है । #kotputli #rajasthan #topnews #viralvideo