राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से, देखें बच्चों की कैसी तैयारी

  • 10:22
  • प्रकाशित: मार्च 06, 2025

RBSE Board Exam: राजस्थान (Rajasthan) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं आज गुरुवार से शुरू होने जा रहीं हैं। परीक्षाएं करीब एक माह चलेंगी। प्रदेशभर में 6188 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस वर्ष परीक्षा में 19 लाख 98 हजार 509 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। 12वीं कक्षा के लिए 8 लाख 89 हजार 709 तथा इसी तरह सेकेंडरी परीक्षा में 10 लाख 16 हजार 963 विद्यार्थी हैं. #RBSE #RajasthanBoardExam #10th12thExam #RajasthanEducation #BoardExams2025 #RBSEExamSchedule #RajasthanStudents #EducationNews #ExamAlert #BSER #RajasthanSchools

संबंधित वीडियो