Rajasthan Constable Bharti Exam 2025: आज 2 Shifts में होगा Exam, क्या बोले अभ्यर्थी? | Candidates

  • 7:52
  • प्रकाशित: सितम्बर 14, 2025

 

राजस्थान पुलिस की कांस्टेबल भर्ती-2025 के लिए लिखित परीक्षा शनिवार को राज्य के 9 जिला मुख्यालयों पर आयोजित की गई. इस भर्ती में कुल 10,000 पद विज्ञापित किए गए हैं जिनमें से 1,469 पद दूरसंचार कांस्टेबल के लिए हैं. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस परीक्षा के लिए 1,05,846 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. इनमें से 76,800 से अधिक अभ्यर्थी 280 परीक्षा केंद्रों पर शामिल हुए. परीक्षा में उपस्थिति का प्रतिशत 72.56 दर्ज किया गया. पुलिस विभाग ने परीक्षा में पारदर्शिता और शुचिता बनाए रखने के लिए कई सख्त कदम उठाए. एडीजी पाण्डेय ने बताया कि सभी 280 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए और पुलिस मुख्यालय में बने नियंत्रण कक्ष से आईटी प्रशिक्षित अधिकारियों द्वारा लाइव मॉनिटरिंग की गई. परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की मैनुअल और हैंड-हेल्ड मेटल डिटेक्टर से सघन तलाशी ली गई और सभी का बायोमेट्रिक सत्यापन किया गया.

संबंधित वीडियो