Jodhpur News: अपराध पर नकेल कसने को लेकर जोधपुर पुलिस पूरी तरह से एक्शन में है. मिशन संकल्प के तहत जोधपुर पुलिस आज जांच कर रही है...सघन तलाशी अभियान में 200 से ज्यादा अधिकारियों को लगया गया है. तलाशी अभियान मादक पदार्थ और अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ चलाई जा रही है...अभियान का उदेश्य युवाओं को नशे से बचाना है #JodhpurPolice #MissionSankalp #DrugBust #AntiDrugOperation #RajasthanPolice #CrimePrevention #PoliceRaid #NarcoticsControl #LawAndOrder #YouthAgainstDrugs