Rajasthan 400 Crores Cyber Fraud News: भरतपुर पुलिस ने 400 करोड़ के ठगी के मामले में मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं. आरोपी रोहित अपने साथी शशिकांत के साथ विदेशी साइबर फ्रॉड के संपर्क में था. साथ ही कम्बोडिया में रहकर उसके साथी कंपनी का टेक्निकल काम देखते थे. दोनों आरोपी 7 बार कम्बोडिया भी जा चुके हैं. आरोपी को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से गिरफ्तार किया गया है.