Rajasthan Election Result 2024 :राहुल कस्वां बीजेपी पर क्यों पड़े भारी

बीजेपी (BJP) को चूरू (Churu) में बड़ा झटका लगा है. चुनाव आयोग (Election Commission) के आंकड़ों के मुताबिक, यहां से राहुल कस्वां (Rahul Kaswan) ने 72737 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्हें 728211 वोट मिले. बीजेपी के उम्मीदवार देवेंद्र झाझरिया को 655474 वोट मिले हैं. राहुल कस्वां बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था. इससे नाराज कस्वां ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया.

संबंधित वीडियो