Rajasthan Food Department Action: 500 किलो मिलावटी रसगुल्ले जब्त, JCB से मिट्टी में दफनाया

  • 5:46
  • प्रकाशित: अक्टूबर 25, 2024

Rajasthan Food Department Action: देश में इस समय दीपावली को लेकर त्योहार का माहौल बना हुआ है. इस त्योहार में हर घर में मिठाई की खरीद होती है. ऐसे में मार्केट में मिठाई की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ जाती है. दिवाली पर कई जगह एक-दूसरे को गिफ्ट में रूप में मिठाई देने का भी रिवाज है. जिसके लिए जमकर खरीदारी करते हैं. लेकिन कई बार दिवाली की मिठाई लोगों को बीमार भी बना जाती है. ऐसे में फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट लगातार मिलावटखोरों पर कार्रवाई कर रही है. इसका ताजा उदाहरण दिल्ली-एनसीआर से सटे राजस्थान के अलवर जिले से सामने आया है. जहां गुरुवार को अधिकारियों ने बहरोड़ में 500 किलो मिलावटी रसगुल्ले जब्त किए.

संबंधित वीडियो

1130am_raj
11:39
दिसंबर 02, 2025 14:15 pm IST