Rajasthan News: राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ क्षेत्र में धर्मांतरण के मामले को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. शनिवार को अनूपगढ़ के गांव 6 पी और 16 ए में संचालित दो चर्चों पर प्रशासन ने नोटिस चस्पा कर किसी भी तरह की अकृषि गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगा दी. यह कार्रवाई धर्मांतरण की शिकायतों और स्थानीय लोगों के विरोध के बाद की गई. #latestnews #viralvideo #religiousconversion #sriganganagar #conversioninanupgarh