Bhilwara News: भीलवाड़ा की कोठारी नदी में शुक्रवार को मिट्टी की खुदाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दो मजदूरों की मिट्टी ढहने से दबकर मौत हो गई. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बालाजी का खेड़ा गांव में शोक की लहर दौड़ गई. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू की मदद से दोनों युवकों को बाहर निकाला. #BhilwaraNews #MineCollapse #RajasthanNews #BajriMafia #Bhilwara #IllegalMining #RajasthanPolice #BreakingNews #LaborRights #KothariRiver #SadNews