राजस्थान (Rajasthan) की भजन लाल सरकार (Bhajan Lal Government) ने एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने प्रदेश में चल रही 'राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम' (Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Program) को बंद कर दिया है और इसको लेकर अब सियासी जंग भी छिड़ गई है. फैसले को लेकर पीसीसी प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कई सवाल उठाए हैं और बीजेपी पर आरोप भी लगाएं हैं. वहीं इस मामले में पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उन्होंने पोस्ट कर के बीजेपी पर सवाल खड़े किए हैं. अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा कि नई सरकार को इस योजना के नाम से परेशानी थी तो राजीव गांधी सेवा केन्द्रों की भांति नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर कर सकती थी.