चूरू में जर्जर बिजली पोल लोगों की जान के लिए खतरा बन गए हैं। इन पुराने और कमजोर खंभों की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि ये कभी भी गिर सकते हैं, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इन खतरनाक बिजली खंभों की स्थिति को साफ देखा जा सकता है #Churu #DilapidatedElectricPoles #DangerousPoles #AdministrativeNegligence #ElectricDepartment #SafetyIssue #ViralVideo #ChuruNews #AccidentRisk