CM Bhajan Lal Sharma: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधायकों और जनता की नियमित सुनवाई नहीं करने वाले मंत्रियों को कड़ा संदेश दिया है. भाजपा विधायकों की बैठक में शामिल मंत्रियों को सीएम ने साफ शब्दों में कह दिया कि जनता और विधायकों की सुनवाई नियमित रूप से करनी ही होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे खुद जनता में जाते हैं फीडबैक लेते हैं और काम समय पर करते हैं तो फिर मंत्री और जनप्रतिनिधि किस बात में इतने व्यस्त हैं कि कार्यकर्ताओं, विधायकों और आमजन से मिलने तक का समय नहीं निकाल रहे