Kota News: राजस्थान के कोटा में रविवार दोपहर को एक चमत्कारी घटना सामने आई। यहां दशहरा मैदान क्षेत्र के बड़ा राम द्वारा के पास एक पुराने पेड़ के तने के अंदर से हनुमान जी की लगभग साढ़े तीन से चार फीट ऊंची प्राचीन प्रतिमा अचानक निकली। यह खबर तेजी से आस-पास के इलाके में फैल गई, जिसके बाद प्रतिमा के दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। #kota #rajasthan #latestnews #viralvideo #bhagwanhanuman4feettallstatue