Rajasthan Politics: बीजेपी(BJP) के दिग्गज नेता राजेंद्र राठौड़(Rajendra Rathore) ने कांग्रेस पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अपमान करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कांग्रेस बार-बार उपराष्ट्रपति का अपमान कर रही है. उन्होंने कहा कि किसान का बेटा उपराष्ट्रपति बना, यह उन्हें पच नहीं रहा है. और क्या कुछ कहा देखिए इस वीडियो में, #rajendrarathore #rajasthanpolitics #bjp #congress #latestnewsinhindi