HPCL Rajasthan Refinery: राजस्थान के सबसे बड़े प्रोजेक्ट राजस्थान रिफाइनरी निर्माण अंतिम चरण में है.. रिफाइनरी के बायो प्रोडक्ट से लगने वाले उद्योग की सम्भावनाएं भी बढ़ी है.. ऐसे में बालोतरा में राजस्थान पेट्रोजॉन में लगने वाली औद्योगिक इकाईयों से संबंधित उद्यमियों की कार्यशाला का आयोजन किया गया.. इस दौरान बालोतरा के भविष्य की अपार संभावनाओं को देखते हुए होने वाले सुनियोजित विकास के रोडमैप के सम्बंध में उद्यमियों से सुझावो लिए गए. #hpclrajasthanrefinery #rajasthan #industrialgrowth #rajasthan