Rajasthan Road Accident: नींद की झपकी आई और पलट गई बस, 1 श्रद्धालु की मौत; 20 घायल | Latest

  • 3:15
  • प्रकाशित: मार्च 12, 2025

Rajasthan Road Accident: राजस्‍थान के धौलपुर में हाईवे पर बुधवार तड़के बस पलटने से एक व्‍यक्‍त‍ि की मौत हो गई. 20 लोग घायल हैं, इसमें 6 की हालत नाजुक बताई जा रही है. इन्हें हायर सेंटर रेफर कर द‍िया गया है. सभी मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने जा रहे थे. सूचना पर पहुंची पुल‍िस ने सभी घायलों को ज‍िला अस्‍पताल में भर्ती कराया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. #RajasthanRoadAccident #Dholpur-KarauliHighway #MehndipurBalajiPilgrims

संबंधित वीडियो