Rajasthan Water Crisis: Kota में तालाब पर क्यों पहरा दे रहे हैं ग्रामीण? जानें क्या है वजह!

  • 7:05
  • प्रकाशित: अप्रैल 11, 2025

Rajasthan Water Crisis: राजस्थान में गर्मी के तीखे तेवर नजर आने लगे है । तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी और हीट वेव की चेतावनी के बीच बांधों तालाबों में भी जलस्तर कम होने लगा है । ऐसे में पानी के संरक्षण को लेकर सरकार जहाँ अपने स्तर पर प्रयास कर रही है वहीं ग्रामीण भी अपने मवेश । पेशियों और वन्य जीवों को इस भीषण गर्मी में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए शिद्दत से जुटे हुए है । चम्बल किनारे बसे कोटा में भी आसपास के इलाके में पानी की किल्लत सामने आ रही है और इस स्थिति में कोटा के लखावा गाँव में ग्रामीणों ने तालाब पर पहरा लगा दिया है । आखिर क्यों है ग्रामीण पानी पर पहरा दे रहे हैं इतने देखिए इस कोटा से हमारी खास रिपोर्ट ।  

संबंधित वीडियो