प्रदेश में भले ही चुनाव नहीं हो, लेकिन भाजपा और कांग्रेस के नेताओं में सियासी बयानबाजी तेज है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश की भजन लाल सरकार पर सवाल उठाए तो पलटवार में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल उतर आए. पटेल ने डोटासरा के बयान की निंदा करते हुए इसे कांग्रेस की हताशा, निराशा और अंतर्कलह बताया.