Rajasthan: जैसलमेर के इतिहास का नायाब 'खजाना' पर्यटकों की नजर से क्यों हुआ दूर?

  • 6:40
  • प्रकाशित: जनवरी 02, 2024
पर्यटन के नजरिए से स्वर्णनगरी जैसलमेर (Jaisalmer) पूरी दुनिया में मशहूर है. जैसलमेर में रेगिस्तान से लेकर धार्मिक आस्था, इतिहास, संस्कृति और सभ्यता से जुड़ी कई जगह हैं और इसका सबूत जैसलमेर के एक मात्र राजकीय संग्रहालय (State Museum). संग्रहालय में प्राचीन इतिहास और पौराणिक वस्तुओं के साथ-साथ जगहों की जानकारी है लेकिन राजकीय संग्रहालय का दुर्भाग्य है कि यहां तक पर्यटक पहुंच ही नहीं पाते. क्या है पूरा मामला देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट

संबंधित वीडियो