Rajsamanad News: नाथद्वारा श्रीनाथजी थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री से भरी एक पिकअप को जब्त किया है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार भारी मात्रा में विस्फोटक आमेट क्षेत्र से नाथद्वारा की ओर परिवहन किया जा रहा था. पुलिस की कार्रवाई के दौरान पिकअप के अंदर इतनी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली कि यदि यह एक बार में ब्लास्ट हो जाता तो लगभग 10 किलोमीटर तक के क्षेत्र को अपनी चपेट में ले सकता था.