Rajsthan Assembly Election: Gehlot का देव दर्शन,भक्ति या सियासत

  • 24:14
  • प्रकाशित: सितम्बर 27, 2023
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara R aje ) ने तीन बार देव दर्शन यात्राएं (Devdarshan Yatra) की. विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से ठीक पहले अब मुख्यमंत्री (CM) भी देव दर्शन (Devdarshan Yatra) यात्रा पर निकले हैं. दर्शन के साथ ही वे मंदिरों में भक्तों से मिलकर सीधे आमजन से जुड़ने की कोशिश करेंगे. ऐसे में सवाल है कि भक्ति की राजनीति से चुनावों (Elections) पर कितना असर पड़ेगा.

संबंधित वीडियो

1pm_taskar_raj
2:41
दिसंबर 05, 2025 14:52 pm IST