Rajasthan News: राणा सांगा पर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान ने सियासी बवाल खड़ा कर दिया है. कई नेता सपा सांसद के बयान की निंदा कर रहे हैं और उनके बयान को लेकर अखिलेश यादव से माफी मांगने की मांग की है. बीजेपी के कई नेताओं ने रामजी लाल सुमन पर कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए इस तरह की बयानबाजी के जरिए तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है. #ranasanga #bjp #mahipalsinghmakrana #rajputkarnisena #cmbhajanlalsharma #rajasthannews #rajasthanpolitics #bjp #akhileshyadav #spa #samajwadiparty