घग्घर का बढ़ता जलस्तर, सैलाब, राजस्थान के इन जिलों में त्राहिमाम

  • 20:29
  • प्रकाशित: सितम्बर 08, 2025

Rajasthan Flood Alert: घग्घर नदी में पानी की आवक लगातार बढ़ रही है और बॉर्डर क्षेत्र में शुक्रवार को ही पानी के प्रवेश की संभावनाएं तेज हो गई हैं। नवीनतम जानकारी के अनुसार, गुल्ला चिक्का में 48,534 सीएस, खानोरी में 13,200 सीएस, चांदपुर में 14,700 सीएस, ओट्टू डाउन स्ट्रीम में 21,000 सीएस, घग्गर सायफन में 16,602 सीएस, नाली बेड में 5,244 सीएस और जीडीसी क्षेत्रों में 11,308 से 5,900 सीएस तक पानी छोड़ा गया है। #RajasthanFarmers #MonsoonDamage #CropLoss #RajasthanFloods #FarmersDistress #ExcessiveRain #AgriculturalCrisis #RajasthanNews #FarmerProtest #NaturalDisaster

संबंधित वीडियो