Sambhar Lake Botulism: राजस्थान (Rajasthan) के डीडवाना जिले (Didwana District) के नावां कस्बे से सटी है विश्व प्रसिद्ध सांभर झील, जो नमक उद्योग के लिए विश्व प्रसिद्ध है. इस झील में सुदूर सात समुंदर पार करके हजारों परिंदे भी अपना पेट भरने के लिए आते हैं. लेकिन अब यही झील बेजुबान परिंदों की कब्रगाह बनती जा रही है. सांभर झील में आने वाले प्रवासी पक्षी बोटूलिज्म नामक बीमारी की चपेट में आकर मौत के आगोश में समा रहे हैं. पिछले 10 दिनों में ही सांभर झील में 500 से अधिक पक्षियों की मौत हो चुकी है. सांभर झील में पक्षियों की मौत ने एक बार फिर से प्रशासन को सकते में ला दिया है, वहीं पक्षी विशेषकों को भी चिंतित कर दिया है.