CM Bhajan Lal Sharma: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार (4 फरवरी) को जयपुर के मानसरोवर में आयोजित सरपंच सम्मेलन में पहुंचे. उन्होंने सरपंचों को सबसे बड़ा जनप्रतिनिधि बताया और उनकी शक्ति को सराहना की. सीएम भजनलाल शर्मा ने सरपंचों से योजनाओं को धरातल पर उतारने का आग्रह किया. सीएम भजनलाल ने कहा कि सरपंच से बड़ा कोई नहीं होता है. सरपंचों में काम करने की इच्छा शक्ति होनी चाहिए. पैसा तो उड़ रहा है, पकड़ने वाला चाहिए. #cmbhajanlalsharma #rajasthan #bjp #panchayatbyelections #sarpanchelection #sarpanch #bhajanlalsharma #rajasthannews