kota Truck Viral video: राजस्थान के कोटा-झालावाड़ नेशनल हाईवे NH-52 पर दरा घाटी (Dara Valley) के बाहर आज यानी गुरुवार को एक अजीब नजारा देखने को मिला. खाई में गिरे एक संतरे से भरे ट्रक को लोग लूट रहे थे. जिसकी लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल खाई में गिरने वाला यह ट्रक झालावाड़ से कोटा की ओर आ रहा था जो संतरे से भरा हुआ था. अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरा. #rajasthan #kota #kotatruckviralvideo #latestnews