सवाईमाधोपुर (Sawai Madhopur) में बाघ के बार बार आने से दहशत में हैं लोग,चार दिन में दो हमले हो चुके हैं..क्यों आबादी में आ रहे हैं बाघ? वन विभाग के पास बाघ और इंसानों के बीच द्वंद रोकने का क्या प्लान है? उदयपुर में अभी भी तेंदुआ और पैंथर आ रहे हैं...सवाल ये है कि क्या इंसान जंगली जानवरों की टेरिटरी में आ रहे हैं,या फिर जंगली जानवरों का स्वभाव बदल रहा है,वो इंसानों के आदि हो रहे हैं?