दुनियाभर में कालबेलिया नृत्य को पहचान दिलाने में जुटीं हैं सेनू सपेरा

  • 5:01
  • प्रकाशित: फ़रवरी 23, 2024
राजस्थान (Rajasthan) का गौरवमयी इतिहास है. सदियों पुरानी परंपराएं आज भी यहां अपने मूल रूप में हैं. अपनी आन बान और शान के लिए पहचाने जाने वाले इस प्रदेश की नृत्य परंपराएं भी पूरी दुनिया में लोकप्रिय हैं. राजस्थान के लोकप्रिय नृत्यों में एक है कालबेलिया नृत्य (Kalbelia Dance). इसी कालबेलिया नृत्य को पहचान दिलाने में जुटी हैं जोधपुर (Jodhpur) की सेनू सपेरा (Senu Sapera). NDTV के स्पेशल शो में देखिए सेनू सपेरा से खास बातचीत.

संबंधित वीडियो