Rajasthan News: राजस्थान में SI भर्ती 2021 को रद्द करवाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने जयपुर के शहीद स्मारक पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया. पार्टी अध्यक्ष और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल अपने समर्थकों के साथ जालूपुरा आवास से पैदल मार्च करते हुए शहीद स्मारक पहुंचे और भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने की मांग की. धरने के दौरान मीडिया से संवाद करते हुए हनुमान बेनीवाल ने प्राजस्थान लोक सेवा आयोग में हुए कथित भ्रष्टाचार की बात दोहराई. उन्होंने पीटीआई परीक्षा से जुड़े अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के फिरसे सत्यापन सहित कई अन्य मांगें भी रखीं.