सीकर(Sikar) के खाटूश्याम(Khatu Shyam) जी में बाबा श्याम के मेले की धूम मची हुई है, लेकिन इसके साथ ही कस्बे के कई वर्ग के लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं। व्यापारियों के बाद अब रेहड़ी और ठेले लगाने वालों में भी रोष देखा जा रहा है, क्योंकि प्रशासन ने व्यवस्थाओं को देखते हुए उन्हें हटा दिया है, जिससे उनकी कमाई रुक गई है। इस मुद्दे को लेकर रेहड़ी और ठेला धारक मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं।