Sirohi में बदमाशों ने Train Line पर रखा Cement का खंबा | Rajasthan Top News | Latest News

  • 6:40
  • प्रकाशित: सितम्बर 30, 2025

Sirohi News: सिरोही जिले क़े आबूरोड और मावल स्टेशन के बीच ट्रैक पर बदमाशों ने सीमेंट का खम्भा रख दिया था. आबूरोड स्टेशन से गुजरात तरफ जाने वाली ट्रेन अरावली एक्सप्रेस से रविवार शाम करीब 5:35 बजे आबूरोड से मावल स्टेशन के बीच ट्रैक पर रखा खम्भा टकरा गया. हालाकि इससे इंजन को कोई नुकसान नहीं हुआ. लोको पायलट ने ट्रेन रोक प्राथमिक जांच की और 5:40 बजे रेलवे कंट्रोल रूम अजमेर को सूचना देकर आगे रवाना हो गया.

संबंधित वीडियो