Sri Ganganagar News: स्कूल जहां बच्चों के सपने आकार लेते हैं, जहां भविष्य की नींव रखी जाती है. लेकिन सोचिए, अगर वही स्कूल किसी हादसे की वजह बन जाए तो? झालावाड़ की घटना के बाद पूरे प्रदेश में शिक्षा विभाग ने वादा किया था कि अब कोई बच्चा जर्जर इमारत में नहीं पढ़ेगा। लेकिन श्रीगंगानगर के इस स्कूल की तस्वीरें कुछ और ही कहानी कहती हैं.