श्रीगंगानगर जिले के राजियासर क्षेत्र में चक 2 दो (भोपालपुरा) के ग्रामीण एक इथेनॉल फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषण के खिलाफ लगातार छठे दिन भी धरने पर बैठे हैं. फैक्ट्री से निकलने वाले धुएं और बदबू के कारण वातावरण बुरी तरह प्रदूषित हो रहा है, जिससे आसपास के करीब एक दर्जन गांवों के लोगों और स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन ने करीब एक महीने पहले फैक्ट्री को बंद करने या कहीं और स्थानांतरित करने का आश्वासन दिया था, लेकिन वादे पूरे नहीं हुए.