Terror Attack in Reasi: जम्मू आंतकी हमले में 4 लोगोंकी मौत, इस गांव में पसरा मातम


जम्मू (Jammu) के रियासी में रविवार को श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों में चार राजस्थान के रहने वाले हैं. आतंकी हमले के शिकार हुए ये लोग जयपुर (Jaipur) के चौमूं के रहने वाले थे. ये पांच लोग साथ में धार्मिक यात्रा पर गए थे. आतंकी हमले में इनमें से चार की मौत हो गई.

संबंधित वीडियो