Udaipur Panther Attack: देश के अलग-अलग राज्यों के कई शहरों में जंगली जानवरों के आतंक की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. कहीं भेड़िया, कहीं गुलदार तो कहीं तेंदुआ हमला कर रहा है. इस बीच राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर में लोगों के बीच डर का कारण बना तेंदुए को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया.