Kota का ऐसा गांव जहां रात को घर से बाहर नहीं निकलते लोग

  • 5:44
  • प्रकाशित: अगस्त 02, 2025

Rajasthan News: राजस्थान में मानसून की बौछारों के साथ खेती की तैयारियां तो जोरों पर हैं, लेकिन कोटा जिले के दर्जनों गांव ऐसे भी हैं जहां खेती करना भी अब जोखिम का काम बन गया है. वजह है- चंद्रलोही नदी में फैले मगरमच्छों का आतंक. इस नदी के किनारे बसे गांवों में रहने वाले किसान अब खेतों में अकेले नहीं जाते. बच्चों को खेतों में भेजने पर घरवालों ने खुद ही पाबंदी लगा दी है और जब खुद किसान खेतों में जाते हैं तो सामूहिक रूप से और पूरी सावधानी के साथ जाते हैं. #KotaNews #CrocodileMenace #ChandralohiRiver #AgricultureInDanger #RajasthanNews #FarmersInPeril #WildlifeIntrusion #KotaDistrict

संबंधित वीडियो