Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर जिले में पुलिस ने ड्रग्स तस्करों के खिलाफ ऐतिहासिक कार्रवाई की है. पुलिस ने 3 करोड़ 35 लाख रुपये की एमडी ड्रग्स जब्त की. यह जिले में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी है. इस ऑपरेशन में दो तस्करों को भी हिरासत में लिया गया. यह कार्रवाई ड्रग्स के अवैध कारोबार पर नकेल कसने की दिशा में बड़ा कदम है. #JaisalmerPoliceAction #DrugTraffickingBust #MDDrugsSeized #RajasthanNews #CrimeNews #DrugWar #LawAndOrder #JaisalmerNews