Rajasthan Agriculture News: भरतपुर (Bharatpur) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के साथ भरतपुर पान (Bharatpur Paan) की खेती के लिए भी मशहूर है. यहां राजा महाराजाओं के समय से तमोली जाति के लोगों के द्वारा पान की खेती की जाती है. इस जाति के लोगों को पान की खेती करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. क्योंकि पान को स्वादिष्ट और मौसम की मार से बचाने के लिए दूध, दही और घी के साथ गेहूं बाजरे (Wheat) का आटे को खाद के रूप में दिया जाता है