पेट्रोल से महंगा हुआ टमाटर! सब्जियां होने वाली हैं और महंगी

  • 4:24
  • प्रकाशित: जुलाई 07, 2024

देशभर में बढ़ते सब्जियों (Vegetable Price के दाम तेजी से रसोई का बजट गड़बड़ाने लगा है. प्याज (Onion Price) 60 रुपए प्रति किलो से ज्यादा महंगा बिक रहा है. अदरक 150 रुपए से 250 रुपए, धनिया 150 रुपए से 300 रुपए प्रति किलो है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि गुजरात (Gujarat) और पंजाब (Punjab) में ज्यादा बारिश होने के कारण फसलें चौपट हो गई है. इस वजह से आगे से महंगे दामों में सब्जी आ रही है. हमारे संवाददाता ने चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) के लोगों से बात की और जाना कि सब्जियों के महंगे होंने से उनपर क्या असर पड़ा है.

संबंधित वीडियो