राजस्थान के टोंक जिले के सिंदड़ गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब चारागाह जमीन पर एक रहस्यमय घड़ा दबा होने की खबर मिली। ग्रामीणों ने दावा किया कि इसमें सोने की ईंटें और जेवरात हैं, लेकिन जब प्रशासन ने खुदाई करवाई तो घड़े के अंदर सिर्फ मिट्टी और घास के टुकड़े मिले।