Rajasthan Farmers : मानसून ने राजस्थान में कमाल कर दिया है। पर राजस्थान में अतिवृष्टि से किसानों की फसल चौपट हो गई है। प्रदेश के 22 जिलों में फसलों का भारी नुकसान हुआ है। इनमें से करीब 15 जिलों में 50 फीसदी से अधिक फसल खराब हुई है। किसानों को कहना है कि सब बर्बाद हो गया, अब तो घर चलाना मुश्किल है। #RajasthanFarmers #MonsoonDamage #CropLoss #RajasthanFloods #FarmersDistress #ExcessiveRain #AgriculturalCrisis #RajasthanNews #FarmerProtest #NaturalDisaster